Trending News

कृषि मूल्य 2024 और 2025 में दो-दो फीसदी घटने का अनुमानः आरबीआई रिपोर्ट

ruralvoice Jan 30, 2025

वर्ष2023 के दौरान कृषि जिंसों के दामों में औसतन सात फीसदी कमी का अनुमान है। अगले दो वर्षों के दौरान देखा जाए तो 2024 में कृषि जिंसों के दाम दो फीसदी और 2025 में भी इतना ही कम होने के आसार हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने 28 दिसंबर को जारी फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट में यह बात कही है। इसमें कहा गया है सप्लाई बढ़ने के कारण कृषि जिंसों की कीमतों में यह गिरावट आएगी। 

Team RuralVoice

 

https://www.ruralvoice.in/national/agricultural-prices-projected-to-fall-by-2-per-cent-in-2024-and-2025-says-rbi-report.html