Trending News

किसानों के लिए सॉवरिन फंड बनाने की वकालत, मिले बैंक लोन की गारंटी

rural voice Feb 01, 2025

सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीएन ठाकुर ने किसानों की पूंजी की समस्या को दूर करने के लिए सॉवरिन फंड बनाने की वकालत की है। इस फंड के जरिये बैंकों को गारंटी दी जाए ताकि वे किसानों को आसानी से कर्ज दे सकें। रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एवं नेकॉफ अवार्ड 2023 कार्यक्रम में उन्होंने इसकी वकालत की।  

Team RuralVoice

https://www.ruralvoice.in/rural-dialogue/advocacy-of-creating-sovereign-fund-for-farmers-guarantee-of-bank-loan.html