
Trending News
डेयरी में 7 साल में होगा एक लाख करोड़ का निवेश, 72 लाख नए रोजगार मिलेंगे, 170 लाख करोड़ का होगा फूड मार्केटः आरएस सोढ़ी
ruralvoice Feb 01, 2025
इंडियन डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) के प्रेसीडेंट और अमूल के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरएस सोढ़ी ने कहा है कि अकेले डेयरी सेक्टर में अगले 7-8 साल में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे इस सेक्टर में 72 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा, फिशरीज, पॉल्ट्री और लाइवस्टॉक के क्षेत्र में भी निवेश बढ़ेगा। ये क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्ष 2030 तक खाने के सामान का बाजार तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 170 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा। अभी यह बाजार 50 लाख करोड़ रुपये का है। इसलिए किसानों को उन्हीं के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिनकी मांग भविष्य में बढ़ने वाली है।