Hello Kisan Jaipur 20 January 2025
Sub Title: रोबोट्स का उपयोग कृषि क्षेत्र में रोजगार और कार्यों में बदलाव
Story Text: रोबोटिक्स तकनीकें भारतीय कृषि में धीरे-धीरे कदम रख रही हैं। कृषि कार्यों जैसे की बुआई, फसल कटाई और खरपतवार की सफाई में रोबोट्स मददगार साबित हो सकते हैं। ये श्रमिकों की कमी को भी पूरा कर सकते हैं, खासकर जब कृषि में श्रमिकों की संख्या घट रही हो। लेकिन, क्या रोबोट्स को पूरे देश में लागू करना संभव है, और क्या इससे छोटे किसानों के लिए काम की कमी पैदा होगी?